Why do we celebrate Mahavir Jayanti: जैन धर्म के लोगों के लिए महावीर जयंती का पर्व बेहद खास होता है. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है. महावीर जयंती पर जैन धर्म समुदाय के लोग प्रभात फेरी, अनुष्ठान और शोभा यात्रा का आयोजन करते हैं. महावीर जयंती का पर्व भगवान महावीर को समर्पित है. महावीर भगवान ने समाज और लोगों के कल्याण के लिए संदेश दिए थे. उन्होंने मनुष्य के लिए मोक्ष प्राप्ति के लिए पांच नियम भी स्थापित किए थे, जिनको पंच सिद्धांत कहा जाता है. आइए जानते हैं इस बार महावीर जयंती कब है और इसका महत्व क्या है.
Why do we celebrate Mahavir Jayanti: The festival of Mahavir Jayanti is very special for the people of Jain religion. Mahavir Jayanti is celebrated every year on Trayodashi date of Shukla Paksha of Chaitra month. On Mahavir Jayanti, people of Jain community organize Prabhat Pheri, rituals and procession. The festival of Mahavir Jayanti is dedicated to Lord Mahavir. Lord Mahavir had given messages for the welfare of society and people. He also established five rules for humans to attain salvation, which are called Pancha Siddhanta. Let us know when is Mahavir Jayanti this time and what is its significance.
#mahavirjayanti2024 #mahavirjayantikyumanayijatihai #mahavirjayantiparkyakiyajatahai #mahavirjayantinewstoday2024
~HT.97~PR.111~ED.284~